स्थगन आदेश मिलने पर भी नही रुक रहा अबैध निर्माण कार्य।
रिपोर्ट- मो0 हमजा
संत कबीर नगर – आज दिनांक 5 मार्च 2025 को प्रार्थी सुभाष चंद्र पुत्र सुंदर की जमीन मौज गागर गाड़ तप्पा महुली पूर्व में आराजी नंबर 22/ 0.259 में स्थित है इस आरजी पर राजू नायक व संदीप नायक व अज्ञात लोग पुनः जबरदस्ती निर्माण कर रहे हैं तथा उसे रोकने पर मारपीट पर आमादा है उक्त आरजी पर प्रार्थी से सिविल जज संत कबीर नगर से स्थगन आदेश भी है इस संदर्भ में डीएम को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया ।मगर अभी तक कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया गया। स्थगन आदेश हो जाने के बाद भी कोर्ट में जाने को कह रहे हैं।