*स्थानांतरण में विलंब होने पर अनुदेशक संघ ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी*

 

*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*

      *_आज का भारत लाइव_*

अनुदेशक समस्याओं को लेकर अनुदेशकों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मिला। विगत माह में हुए अनुदेशकों के स्थानांतरण के संबंध में वार्तालाप किया गया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि शीघ्र ही हर हाल में स्थानांतरण की फाइल एक से दो दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा । सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण के पारिश्रमिक संबंध में आ रही समस्याओं से भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को संगठन ने अवगत कराया । जिसके संदर्भ मे बी0एस0ए0 द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण का पारिश्रमिक अनुदेशकों को उपलब्ध हो जाएगा। मानदेय बजट आने के बाद भी जो विलंब होता है उसके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि आगे से समस्या नहीं रहेगी आप सभी का मानदेय समय मिलता रहेगा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से समस्याओं से संबंधित वार्तालाप करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रमोद कुमार ,जिला महामंत्री , नीतीश कुमार गुप्ता जिलाउपाध्यक्ष , श्याम सुंदर जिलामंत्री पंकज शुक्ला ,पवन, विमल ,शैलेंद्र कुमार , हरेंद्र सिंह और देवेंद्र कुमार आदि अनुदेशक साथी मौजूद रहे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...