सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल फंक्शन में प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित

20 मार्च को शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा का भी होगा आयोजन

छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

संतकबीर नगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में आयोजित वार्षिक समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 5 से सीनियर स्तर तक के विद्यार्थियों को प्लेट, ट्रे, टिफिन बॉक्स और बॉटल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी और प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपने विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में निपुण बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एनुअल फंक्शन जैसे आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।

1000 से अधिक छात्रों को मिला सम्मान

इस साल एनुअल फंक्शन में लगभग 1000 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सालभर विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मानित किया जाता है।

नए शैक्षणिक सत्र के लिए पंजीकरण करा चुके विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को आयोजित होगी। वहीं, 20 और 21 मार्च को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे, जिनमें रैंकर्स और टॉपर्स को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...