सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी मीरगंज में धूमधाम से मनाया गया विश्व फर्मासिस्ट दिवस
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय प्रबंध तंत्र ने केक काटते हुए सभी को दी बधाई
कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का फार्मेसी कॉलेज ने किया जोरदार स्वागत
– स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने में फार्मासिस्ट की होती है अहम भूमिका-डॉक्टर उदय
संतकबीरनगर– आज पूरे देश में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा इसी क्रम में जिले के सूर्या कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मीरगंज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कॉलेज के अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के साथ केक काटते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया कॉलेज में पहुंचे सभी अतिथियों का विद्यालय के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने फूलमाला पहनते हुए जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मेडिकल के क्षेत्र को लेकर विविध प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जो बेहद सराहनीय रहा। आपको बता दे की विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिले के सूर्या कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मीरगंज में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां अपने व्यस्ततम समय को देखते हुए कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेश शाही, शुभी देवी महाविद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय,सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी मीरगंज में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया सबसे पहले फीता काटते हुए सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया वहीं के काटते हुए विद्यालय के सभी अध्यापकों और सभी छात्र-छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ बृजेश शाही ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मरीज के लिए फार्मासिस्ट की एक अहम भूमिका है जो मरीज के स्वास्थ्य लाभ में बेहतर काम करते हैं। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम रख चुके सभी छात्र-छात्राओं और उनको बेहतर शिक्षा दे रहे सभी अध्यापकों को बधाई दी है। कार्यक्रम के दौरान गीतांजलि शुक्ला, हिमानी साहनी, सिदरा जया, इंद्रजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।