सिंहोरवा नहर में उतराता हुआ मिला युवक का शव

बखिरा , संत कबीर नगर । बखिरा थाना क्षेत्र के सिहोरवां सरयू नहर में एक युवक का शव उतराता मिला । राहगीरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया । मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज बखिरा सुरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकलवाया । मृतक का पहचान बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम नावध निवासी रामभवन के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राम भवन 35 पुत्र श्याम सुंदर ग्राम नावध थाना बखिरा का रहने वाला था । वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था । माता – पिता की पहले ही मौत हो चुकी है । मृतक की शादी नहीं हुई थी । मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था । मृतक के भाई अच्छे लाल ने बताया चार दिन पूर्व घर से निकला था । सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान मृतक के भाई अच्छे लाल ने किया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...