लक्ष्मी नारायण मंदिर खलीलाबाद में कामधेनु शक्तिपीठ के तत्वावधान में श्रीमद् गौ भागवत कथा के चौथे दिन भी श्रोतागणों की लगी रही भीड़ l
संत कबीर नगर 11 जनवरी 2025 –
कथा 1:00 बजे शुरू हुआ और 5:00 बजे समाप्त हो गया l कथा की शुरुआत गौ माता की आरती के साथ हुआ l
कथा व्यास पूज्य गोवत्स स्वामी डॉ विनय जी ने कहा कि जब कलयुग आ गया तो साधकों के दिमाग में चिंता व्याप्त हो गई कि अब गौ माता का कल्याण कैसे होगा l तब भगवान ने अपनी सारी शक्ति श्रीमद् भागवत कथा में डाल करके कहा कि इसी से पूरे मानवता की रक्षा होगी। गोवत्स स्वामी जी ने कहा कि सनातन धर्म की जड़ है – वेद ,गांव, ब्राह्मण तपस्या और यज्ञ । इसलिए जो राक्षसी प्रवृत्ति के लोग होते हैं वह हमेशा ब्राह्मण और गौ माता के बर्बादी के लिए लगे रहते हैं क्योंकि इनकी संपन्नता से सनातन धर्म की वृद्धि होती है । सुखदेव जी के चरित्र का वर्णन करते हुए स्वामी जी ने कहा कि सुखदेव जी जंगल में तपस्या से उतना ही समय के लिए बाहर निकलते थे , जितना समय गौ माता दूध देती थी l
5:00 बजे श्रीमद् भागवत भगवान की आरती के साथ कथा का विराम हुआ l आज कथा के मुख्य यजमान श्री अमरनाथ रुंगटा सपत्नी रहे । कथा का संचालन श्री अनिरुद्ध पांडे जी ने किया। आज की कथा में मुख्य रूप से श्री भास्कर पांडे जी(आर. एस .एस)श्री सतविंदर पाल उर्फ जज्जी जी, नगर अध्यक्ष , भाजपा , खलीलाबाद,श्री आशीष छापडीया,श्री दिग्विजय शुक्ल, आरएसएस, श्री विवेकानंद वर्मा जी , पूर्व जिला महामंत्री, भाजपा, संत कबीर नगर, श्री रमेश राय, श्री अमरनाथ रुंगटा, श्री उमेश सिंह, श्री चंद्र शेखर आजाद पांडेय, श्री प्रवीण कुमार पांडेय, सुरेश रुंगटा ,श्री विष्णु श्रीवास्तव,पूर्व ओ एस डी, जिलाधिकारी संत कबीर नगर, अमिताभ यादव,गौरक्षा प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू महासंघ, बस्ती मंडल प्रभारी पंडित श्याम नारायण तिवारी , श्री विपिन चंद्र जोशी,श्री कृष्ण कुमार पांडे,देवेन्द्र सिंह,श्री शुभकरण विश्वकर्मा, श्री अनिरुद्ध पांडेय , श्री डाक्टर अजीत अग्रहरि, जिला मंत्री , गौरक्षा, संत कबीर नगर उपस्थित रहे एवम श्रीमती शिखा अग्रहरि, जिलाध्यक्ष ,मातृशक्ति प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू महासंघ , संत कबीर नगर, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव , जिला महामंत्री, मातृशक्ति प्रकोष्ठ, श्रीमती मंजू तिवारी सहित सैकड़ों माताएं बहनें एवम अन्य गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे l