शनिदेव मंदिर का सप्तम वार्षिकोत्सव,भजनों की वर्षा हुई

राम जी के सेवा करि बै, गौरा जी संभाला हो परिवार

ब्यूरो रिपोर्ट-  दिलशाद अहमद ! 

 बहराइच– रिसिया के इंदिरा नगर में शनिदेव मंदिर की स्थापना के सप्तम वर्ष पर बड़े ही धूम धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया, कड़ाके की ठंड के बीच भजनों की ऐसी रसधार बही की श्रद्धालुजन झूम उठे। भजन संध्या का संचालन रजनीश गर्ग ने किया।

हनुमान मंदिर के प्रांगण में भजन संध्या के शुरुआत के पूर्व शनि देव मंदिर को भव्य रूप से सजाया संवारा गया था, विधिवत पूजन के बाद कुश भवन(सुल्तानपुर) से आए ओज पूर्ण मुखर धार्मिक भजन गायक धर्मेंद्र पांडेय ने गणेश वंदना के बाद बीर बजरंग बली के भजन से शुरुआत किया, उन्होंने विस्तार से बताया, कि श्री राम के अवतार से पूर्व शिव जी के ग्यारहवें रुद्र के रूप में हनुमान जी आए,उन्ही से संबंधित प्रसंग को सुनाया, कि जब राम जी को कपोल कल्पित बताया गया,तब सुप्रीम कोर्ट में सारे साक्ष्य श्री राम भद्रा चार्य ने दिए थे, जिसपर भजन गाया कि शिव जी कह रहे है। गौरा जी संभाला घर परिवार ,हम वानर बनी बै। साथ ही उन्होंने मथुरा के प्रसिद्ध संत श्री प्रेमा नंद की जीवनी भी बताई , कि किस तरह वे श्री राधे राधे का नाम जप कर हर समय उन्ही में लीन रहते थे, दादी रणी सती पर भी भजन गाया,जिससे श्रद्धालु जन झूम उठे।

इस अवसर पर रामू लाल चेयर मैन पति,राम किशुन, उमेश गर्ग सोनू,मदन गोपाल यज्ञ सैनी, राजकुमार गुप्ता,शशांक यज्ञ सैनी, संजय सिंह ,श्री राम गुप्ता, सहित मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...