शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये मजिस्ट्रेट रैली के प्रस्तावित मार्ग में हुआ आंशिक संशोधन
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
बहराइच , अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि हिन्दू रक्षा समिति द्वारा सूचित किया गया है कि बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू उत्पीड़न के विरूद्ध 03 दिसम्बर 2024 को हिन्दू समाज द्वारा एक वृहद जनआंदोलन प्रस्तावित है। जिसमें लगभग 2000 लोगों के प्रतिभाग करने की संभावना है।
उक्त हेतु हिन्दू समाज के लोग छावनी चौराहा के पास गेंदघर में एकत्र होकर डिगिहा तिराहा से अस्पताल/गुरूनानक चौराहा, अस्पताल/गुरूनानक चौराहा से इन्दिरा स्टेडियम से पानी टंकी चौराहा तक एवं पानी टंकी चौराहा से धरना स्थल पर पहुंचेगें जहां प्रेस-वार्ता के उपरान्त जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त रैली/धरना कार्यक्रम से आमजनमानस को किसी तरह की परेशानी न हो और कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनी रहे, इस हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट को ओवर आल प्रभारी बनाया गया है।
जबकि गेंदघर से धरना स्थल तक के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर व तहसीलदार सदर, राजकीय इण्टर कालेज से डिगिहा तिराहा तक उपायुक्त श्रम रोज़गार, डिगिहा तिराहा से अस्पताल/गुरूनानक चौराहा तक उप निदेशक कृषि, अस्पताल/गुरूनानक चौराहा से इन्दिरा स्टेडियम तक जिला गन्ना अधिकारी, इन्दिरा स्टेडियम से पानी टंकी चौराहा तक जिला उद्यान अधिकारी, पानी टंकी चौराहा से धरना स्थल तक सहायक श्रमायुक्त तथा धरना स्थल पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट-प्रथम की ड्यूटी लगायी गयी है।

