शादी का झांसा देकर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 08 फरवरी 2025 को जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 265/2024 धारा 87/61(2) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता शशी कपूर कहार पुत्र दिनेश कहार निवासी मकनाखोर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को बरगदवा खुर्द नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी द्वारा थाना बेलहरकला पर वादी की पुत्री को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 08.02.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री प्रमेश मिश्र, हे0का0 सतीश सिंह, हे0का0 प्रकाश सिंह ।