सेवा, सुरक्षा, सुशासन, के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका में कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्ट-साहिल खान
संत कबीर नगर – आज दिनांक 25 मार्च 2025 को को सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद तहसील अंतर्गत नगर पालिका परिसर में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि खलीलाबाद के सदर विधायक मा0 अंकुर राज तिवारी थे जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों को बधाई दी विधायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 8 वर्ष उत्तर प्रदेश के बीते हुए 70 वर्ष पर भी भारी है विधायक ने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश को गुंडों और माफियाओं का प्रदेश कहा जाता था। लेकिन आज का जो प्रदेश है वो उत्तम प्रदेश है हमारे प्रदेश की माताएं और बहने पहले अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती थी वो आज 12:00 बजे रात को भी सुरक्षित है और जितने भी व्यवसाई वर्ग है वह सब भी सुरक्षित है उनके हित और सुरक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ ने दिन और रात काम कर रहे हैं तथा खलीलाबाद अंडरपास की मांग 10 से 15 सालों से की जा रही थी लेकिन मेरे विधायक बनते ही 10 से 15 सालों से की जा रही मांग को मैंने 1 साल के अंदर ही पूरा किया और एक भी सड़क चौड़ी करण नहीं थी सब पतली पतली सड़क थीं बनकटिया से मुखालिसपुर तक, कोड़री से लेकर कटका तक की सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी और लगभग 20 साल से इसमें गड्ढे थे और बनकटिया पचपोखरी की सड़कों पर इतने गड्ढे थे कि लोग उस पर जाना छोड़ दिए थे लेकिन आज सड़कों पर चलने पर ऐसा लगता है कि हम खलीलाबाद में नहीं बल्कि किसी शहर या किसी मेट्रो सिटी में चल रहे हैं इतनी शानदार सड़क बनी है तथा सड़क के साथ-साथ नगर पालिका के अंदर मल्टीलेवल की पार्किंग और साथ ही साथ 700 लोगों के बैठने के लिए ऑटो टोरियम A.C हाल बनवाने का कार्य पुरानी तहसील में करने जा रहे हैं और समय माता मंदिर के पोखर का भी कार्य चालू है और एक दिन ऐसा आएगा कि दो-चार मंडल में भी ऐसा शानदार पोखरा नहीं होगा साथ ही विधायक ने खलीलाबाद के सभी सफाई कर्मचारियों को बधाई भी दी