*सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई।*
👉 *डीएम की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
👉 *सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्रदर्शित होने वाले विभागों या कार्यों पर डीएम ने कार्यों में प्रगति लाकर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के दिए निर्देश।*
👉 *समस्त परियोजनाओं/निर्माण कार्यों का सम्बन्धित विभागीय अधिकारी करते रहें निरीक्षण-डीएम।*
संत कबीर नगर ।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आंक्षादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये। आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। इसलिए सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने अथवा सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन पाये जाने/खराब रैकिंग पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी-सी, डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सभी परिवारों को फैमली आई0डी0 बनाया जाना है। जिसे विभागीय समन्वयता अपसी समन्वयता बना कर आवश्यकतानुसार राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वयता स्थापित कर फैमली आई0डी0 बनाया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियंता पी0डब्लू0डी0 आर के पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, ए0डी0एस0टी0ओ0 रवीन्द्र यादव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।