संतकवीरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलावाद में सोमवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान पखवाड़ा तथा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने फीता काटकर शिविर व गोष्ठी का उद्घाटन किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलावाद के अधीक्षक डॉ. वरूणेश दूवे ने वताया कि जिले में आगामी 30 सितम्बर चल तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर पात्र लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड वनवा सकते हैं। सोमवार को सदर विधायक के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता राजेश वर्मा, सभासद दिलीप निराला, डॉ. मुवारक अली, महेन्द्र त्रिपाठी, अभय तिवारी, संजय कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी/स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इसी क्रम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत चलाये जा रहे युवा नशा मुक्ति अभियान 2.0 के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलावाद में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने फीता काटकर उद्यान किया। कार्यक्रम में एनसीडी नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम रतन ने नशे से संबंधित वीमारियों जैसे कैंसर, सांस के रोग आदि से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के विपयों के वारे भी में सभी को जागरूक किया