*संत कबीर नगर में अपराधियों का बढ़ता मनोबल*। संत कबीर नगर-
आज दिनांक 6.10.2024 दिन रविवार को दोपहर बैंक चौराहा खलीलाबाद से एक रेड एवं ब्लैक रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी हो गई! जिसका नंबर UP. 58 S 0197 है ,मोटरसाइकिल मालिक बाल गोविंद S/O हरिराम निवासी बेलदारी टोला खलीलाबाद के हैं । वाहन मलिक दोपहर में अपनी मोबाइल बनवाने बैंक चौराहा के एक मोबाइल शाॅप गया हुआ था, और जब वह मोबाइल बनवा कर वापस आया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहा नहीं है और काफी खोजबीन के बाद वाहन मालिक बाल गोविंद ने अपनी लिखित सूचना गोला बाजार पुलिस चौकी को दे दिया है।
रिपोर्ट-कैलाश पति मौर्य*