संत कबीर नगर- मगहर में शान्ति और सद्भावना का संदेश लेकर निकली बुद्ध से कबीर तक यात्रा !
संतकबीर नगर – मगहर!
हिन्दुस्तान की पहचान विविधता में एकता से है। जहां पर सभी धर्म-जाति व सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलकर रहते और एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हैं। उक्त बातें सामाजिक भाईचारा का पैगाम लेकर निकली बुद्ध से कबीर तक यात्रा के संरक्षक एवं गुजरात के पूर्व डीजीपी वी के मल्ल ने मगहर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि शान्ति और सद्भावना का उद्देश्य लेकर पिछले सात वर्षों से पूर्वांचल की धरती गौतम बुद्ध से कबीर तक सफल यात्रा निकाल कर कबीर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के क्रम में पांच दिवसीय 19 नवम्बर से 23 नवम्बर तक चलने वाली यात्रा के पहले दिन का कार्यक्रम गोरखपुर और मगहर में संपन्न हुआ।
यात्रा के साथ है नाट्य कलाकारो ने “कबीरा खड़ा बाजार में” नाट्य मंचन के माध्यम से कबीर के विचारों को शान्ति और प्रेम के भाव को लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस मौके पर डीडीयू के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रभूषण अंकुर, प्रो.राजेश मल्ल, वरिष्ठ कवि देवेन्द्र आर्य, आर पी सिंह, रवि सिंह, फ़ादर आनन्द, महेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, डॉ राकेश मिश्र, डॉ रत्नेश मिश्र, कलीमुल्लाह अंसारी, प्रवीण गुप्ता, डॉ. मेराज ख़ान, अजीत सिंह मौजूद रहे!