संत कबीर नगर
आज का भारत लाइव
समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने किया नजर बंद
रिपोर्ट – मो0 हमजा
संत कबीर नगर – आज दिनांक 23/03/2025 को जनपद संत कबीर नगर जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद और पूर्व मंत्री राम अचल राजभर जिला अध्यक्ष अब्दुल कलम व राम दरश यादव,बादल यादव ,सोनू यादव शैलेंद्र यादव भाई विनोद अलीऔर समाजवादी पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं सहित आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, सभी जिला प्रशासन ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस में नजर बंद कर दिया गया, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 20- 20 हजार रुपए का चेक भिजवाया है और आज समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री तथा जिला अध्यक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम कर्री जाने के लिए निकल ही रहे थे, की जिला एडीएम , सीईओ तथा खलीलाबाद कोतवाली अपने पुलिस बल के साथ सर्किट हाउस पहुंचकर समाजवादियों के कार्यकर्ताओं को शासन द्वारा नजर बंद कर लिया गया उन्हें बाहर ही नहीं निकलने दिया गया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस बल से काफी बहस हुईं। जिला एडीएम के समझाने के बाद भी समाजवादी नेताओं ने बात नहीं मानी और पुलिस बल को शक्ति से पेश आना पड़ा और एडीएम के आदेश से जिला सर्किट हाउस में सभी कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर दिया गया समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जिला सर्किट हाउस में धरना दिया और बताया कि हम लोग पीड़ित परिवार से मिलकर उनके दुख में शामिल होने जा रहे थे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मदद की राशि भेजवाई थी उसको गरीब पीड़ित परिवार को देने जा रहे थे लेकिन प्रशासन को लगा कि समाजवादी कार्यकर्ता अगर वहां पहुंच गए तो माहौल खराब हो सकता है इसलिए जिला एडीएम के आदेश से सर्किट हाउस में नजर बंद कर दिया गया,