सहजनवां नायब तहसीलदार का सेवानिवृत्ति होने पर नवागत नायब तहसीलदार ने पदभार संभाला
सहजनवां-प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के निर्देश पर रामसूरज प्रसाद को सहजनवां तहसील का नायाब तहसीलदार बनाया गया आज सहजनवां तहसील मुख्यालय में पहुंचे नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद पदभार संभाला।पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने तहसील के अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की और क्षेत्रीय जनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निर्बाध क्रियान्वयन तथा पीड़ितों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया कार्यभार संभाले जाने पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के तहसील के अधिवक्ताओं गणमान्य जनों, राजस्व निरीक्षक, व हल्का लेखपाल और अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।