सहजनवा क्षेत्र की जनता की परेशानियों का शासन प्रशासन कब लेगी सुध
गोरखपुर-गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को सड़क पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच-28 पर बढ़ते यातायात दबाव और लगातार जाम की समस्या के कारण लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । लोग विपरीत दिशा की तरफ से दो पहिया चार पहिया ट्रक आदि को लेकर सड़क को पार करते हैं जिससे सही दिशा में आने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।इन कठिनाइयों के द्वारा विभिन्न प्रकार की घटनाएं हो सकती है जिससे जनता विधिवत परेशान है। सहजनवा क्षेत्र की जनता के इस परेशानियों को शासन प्रशासन को कब ध्यान आएगा। ऐसी समस्या भीटी रावत से लेकर के जीरो पॉइंट तक है।
इस समस्या के समाधान के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बोक्टा से सहजनवां तक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की माँग की है ¹। यह फ्लाईओवर न केवल जाम से मुक्ति दिलाएगा, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों में आवागमन भी सुगम होगा।
स्थानीय निवासियों की मानें, तो इस समस्या का समाधान जल्द ही होने की उम्मीद है, लेकिन उन्हें लगता है कि यह समस्या का समाधान 2027 चुनाव के समय ही याद आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दाना पानी चौराहा और बोक्टा, सहजनवा भीटी रावत
चौराहा बंद होने से गीड़ा फैक्ट्री में मजदूरों और जनता का आवागमन बाधित हो रहा है।
इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय निवासियों ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को बाजार में समस्या हो रही है और किसानों के बच्चों को फैक्ट्री में कोई जगह नहीं दी जा रही है।