सदमे से हुई मौत , धोखे से सम्पत्ति हड़पने का लगाया आरोप
-खलीलाबाद बखिरा मुख्य सड़क पर कोपिया में स्थित करोड़ों की सम्पत्ति का है मामला
बखिरा , संत कबीर नगर । धोखे से करोड़ों की सम्पत्ति हड़पने के सदमे से एक व्यक्ति की शनिवार को मृत्यु हो गई । मामला खलीलाबाद- बखिरा मुख्य सड़क पर स्थित कोपिया गांव का है । मृतक की पत्नी ने तीन लोगों पर शराब पिलाकर धोखे से सम्पत्ति का बैनामा करा लेने का आरोप लगाया है । मृत्यु की सूचना पर सीओ मेंहदावल सर्वदमन सिंह , थानाध्यक्ष बखिरा राकेश कुमार सिंह , चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पंहुच कर घटना का जायजा लिया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में मृतक की पत्नी रोली देवी ने प्रार्थना दिया है । उनका आरोप है कि उनका भूखण्ड संख्या 268 खलीलाबाद – बखिरा हाइवे के मुख्य मार्ग पर कोपिया में सड़क पर स्थित है । जिसकी कीमत करोड़ों में है । बेलहर थाना क्षेत्र के पिपरा प्रथम निवासी अनिल सिंह कोपिया में केशरी पाठक के मकान में कुछ वर्षों से रह रहे हैं । पति जितेन्द्र कुमार से जमीन का कागजात ले लिए हैं । पति को शराब पिलाकर जमीन की रजिस्ट्री करवाते थे और पैसा मांगने पर कुछ पैसा देकर डरा धमका कर भेज देते थे । मेरे पति जितेन्द्र पढ़े लिखे नहीं थे । उनको पता नहीं चलता कि कहां दस्तखत कराते हैं । सात दिन पहले पति ने कहा अनिल सिंह मुझे शराब पिलाकर जमीन रजिस्ट्री करवा लिए हैं । मैंने पैसा लेने के लिए कहा तो मेरे पति अनिल सिंह के पास गए । सूचना मिली कि मेरे पति को अनिल सिंह व उनके पुत्र युवराज सिंह जिला अस्पताल खलीलाबाद ले गए हैं । जिला अस्पताल जाने पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख कर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । दो दिन पूर्व मेरे पति को उसी हालत में घर लाकर छोड़ दिए । शनिवार को उनकी मौत हो गई । पति की मौत मे अनिल सिंह , उनके पुत्र व प्रथम रजिस्ट्री कराने वाले अरुण कुमार पांडेय पुत्र राम जी पांडेय निवासी नथमलपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर का योगदान है । सदमे में मेरे पति की मौत हो गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने प्रार्थना दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अभियोग पंजीकृत किया जाएगा ।