सड़क दुर्घटना में युवक घायल !
मगहर। संतकबीर नगर !
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रैना पेपर मिल के निकट बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि नगर पालिका खलीलाबाद के मोहल्ला एग्रो कालोनी निवासी गुड्डू पुत्र राम सजीवन 40वर्ष अपनी बाइक से गोरखपुर की तरफ से आ रहा था। अभी वह नेशनल हाईवे पर स्थित पूर्व सांसद के आवास के निकट रैना पेपर मिल के सामने पहुंचा ही था। तभी उसे किसी अज्ञात वाहन ठोकर मार कर भाग गया।बाइक को ठोकर लगने से अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे उसके एक पैर में गम्भीर रूप से चोट लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मगहर पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया तथा परिजन को सूचित किया गया।