सभासद सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
संतकबीर नगर- मगहर-खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत कबीर समाधि के मुख्य द्वार के निकट मंगलवार की देर शाम मारपीट हुई।इस घटना में कबीर मठ के महंत के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।जिसके सम्बन्ध में पीड़ित की तहरीर पर सभासद व दो अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
संत कबीर की समाधि स्थली कबीर चौरा निवासी आदर्श सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि मंगलवार की देर शाम कबीर मठ के महंत विचार दास की इनोवा कार यूपी 16 सीटी 6556 से मठ की तरफ आ रहे थे।तभी मुख्य द्वार (काले गेट) के निकट कुछ युवक उनके वाहन को घेर लिया और उन्हें गाली गलौज करते हुए मारने पीटने एवं धमकी देते हुए वाहन के शीशे को मार कर तोड़ दिया।कोतवाली पुलिस ने तहरीर के मुताबिक अब्दुल्ला व अब्दुल कलाम पुत्रगण रहमान एवं सलीम पुत्र मो अकरम निवासी बगैचा काजीपुर के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2),352,351(3) व 324(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है