रिसिया पुलिस ने वारंटी की धड़ पकड़ अभियान को तेज किया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया की पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की नियत से क्षेत्र को अपराध से मुक्त रखने के लिए विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया है। जिनमे वारंटी धड़ाधड़ गिरफ्तार किए जा रहे है।
थाना रिसिया के प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में उप निरीक्षक उमेश पांडेय,उपनिरीक्षक रामं सुधार यादव, उप निरीक्षक उमेश चंद्र, हेड पुलिस कर्मी अकबाल अहमद ने चार वारंटी
मकसूद खां पुत्र वारिस खां निवासी कटिलिया भूपसिंह, बराती खां पुत्र वारिस खां निवासी कटिलिया भूपसिंह, खैराती खां पुत्र वारिस खां निवासी कटिलिया भूपसिंह, बड़कऊ उर्फ असगर अली पुत्र अब्दुल हमीद निवासी डिहवा थाना रिसियाको गिरफ्तार किया गया है।

