रिसिया पीस कमेटी की बैठक शायराना अंदाज में संपन्न।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया के कस्बा पुलिस चौकी पर ईद के उपलक्ष्य पर पीस कमेटी की बैठक काफी खुशगवार और शायराना अंदाज में संपन्न की गई है।मौलाना निसार ने शायरी के माध्यम से संदेश दिया कि तुम होली मनाओ और हम ईद मनाए,तुम गोझिया खिलाओ एम सेवई खिलाए।
पीस कमेटी की अध्यक्षता कर रही उप जिला शिकारी पूजा चौधरी ने सभी को साफ संदेश दिया , कि ईद और अलविदा की नमाज सड़क पर नही पढ़ी जाएगी,यातायात में बाधा नहीं पैदा किया जाएगा,शासन का स्पष्ट निर्देश है। उसका पालन करना है।उसके पूर्व सीओ पयागपुर पहुँप सिंह ने ईद का पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील किया है।और साथ ही प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। संचालन प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने किया।मनोज सिंह अपराध निरीक्षक,बिहारी सिंह यादव प्रभारी चौकी कस्बा रिसिया ने भी संबोधित किया। रास्ते के साफ सफाई,बिजली अवरोध पर भी चर्चा हुआ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम,चेयर मैन प्रतिनिधि रामू लाल,डा राजू निगम,वसीम शेरवानी, बल्लू खां प्रधान, तौकीर रजा,अफरोज,निजामुद्दीन प्रधान,नौशाद, प्रधान रमाशंकर सिंह,
हाजी रईस, आशीष सिंह, अशोक शर्मा ,अकराम अली, मौलाना निशार, जुबेर , सहित मौजूद रहे