रिसिया कस्बे मोहल्ला आजाद नगर में एक व्यक्ति के घर के सामने अचानक बाइक में लगी आग

*_आज का भारत लाइव_*

*_रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच_*

रिसिया के इंडियन बैंक के निकट एक परिसर में खड़ी फैशन प्रो बाइक को देर रात फूंक दिया गया,मौके पर माचिस भी मिली,परिसर मालिक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया,अन्यथा आधा दर्जन बाइक और चौपहिया वाहन चपेट में आ जाते,एक बाइक पूरी जल गई,और दो बाइक को आंशिक नुकसान हुआ है

रिसिया कस्बे के आजाद नगर वार्ड में विजय अग्रवाल पुत्र पूरन चंद्र के आवास के निकट उनकी परिसर में आस पास के निवासियों की एक दर्जन से अधिक बाइक और कार खड़ी होती है , सोमवार की देर रात को सत्य नारायण पुत्र राधे श्याम ने अपनी बाइक फैशन प्रो खड़ी कर दी,करीब दस बजे रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक में आग लगा दी,आग की लपटे उठती देख विजय अग्रवाल घर से बाहर निकले,और हल्ला मचाया,जब तक बाइक को लोग बुझाते तब तक बाइक पूरी जल गई थी, उसकी चपेट में आकर नवनीत अगवाल तथा टीपू की बाइक आंशिक रूप से जल गई,सजगता से बड़ा हादसा टल गया,प्रत्यक्ष दर्शियो का कहना है कि यह किसी अराजक तत्व का ही कार्य है ,जो अमन चैन में बाधा पैदा कर रहे है , कारण इस परिसर के निकट अक्सर धार्मिक कार्यक्रम भी होते रहते है ।

सत्यनारायण ने इस घटना की लिखित सूचना रिसिया पुलिस को दे दी है ।।।।।

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया है। कि सूचना मिली है।आस पास के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।और जांच की जा रही है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...