रिसिया एन एस एस कैंप में साइबर सेल की जानकारी दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच ,बंगाल चक के जहान चक स्थित प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवे दिन छात्र और छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी गई।
गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित एन एस एस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा राम जनम ने साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी बच्चो से साझा किया। उनसे होने वाले नुकसान से बचने के उपाय भी बताए। प्राचार्य प्रो दिव्य दर्शन तिवारी ने जिले में साइबर सेल और महिला थाना के स्थापित होने की जानकारी दी,और साइबर सेल अधिकारी का नंबर भी उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर डा मुकेश श्रीवास्तव, डा दया राम यादव,डा मुरारी लाल श्रीवास्तव, रीति मुरारी,उमेश वर्मा,डा आशुतोष त्रिपाठी,सुबी खान,नंदन श्रीवास्तव सहित मौजूद रहे