रिसिया ब्लॉक क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर हुआ एक नामांकन
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया ब्लाक परिसर में एक मात्र नामांकन रिक्त हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर हुआ है।
ब्लाक रिसिया के बर ई पारा गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु के बाद पद रिक्त हो गया था, इस पद पर ब्लाक रिसिया में मोनी पत्नी वसीम का एकमात्र पर्चा दाखिल हुआ है।शाम 5बजे तक और कोई पर्चा नही दाखिल हुआ है। नामांकन प्रक्रिया पुलिस की मौजूदगी में शांति पूर्वक पूरी की गई