रेलवे ट्रैक का रात्रि में सुरक्षा के दृष्टिकोण से ASP ने लिया जायजा
संतकबीरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने खलीलाबाद थाना क्षेत्र कोतवाली में से गुजरने वाले रेलवे ट्रैको का रात्रि में जायजा लिया एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं को बारीकी से देखा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा समुचित तरीके से हो, जो शासन की प्राथमिकता में है इसके लिए सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह सहित व अन्य पुलिस बल के अधि./कर्मचारीगण मौजूद रहे।