RCB ने पहला मैच जीतकर, श्रृंखला में पॉइंट्स टेबल पर 2 पॉइंट्स के साथ न० 1 पर
आज का भारत लाइव
RCB ने पहला मैच जीतकर, श्रृंखला में पॉइंट्स टेबल पर 2 पॉइंट्स के साथ न० 1 पर है|
Tata IPL के 18वें सीजन के पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(RCB) के बीच खेला गया |
जिसमें RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना |
KKR की तरफ से आये क्विंटन डी कॉक को जोश हज़ेलवुड ने 4 रन पर ही विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराकर RCB को पहली विकेट दिलाई | सुनील नारायण ने 26 गेंदों मे 44 बनाया और इनको रसिक सलाम ने जितेश शर्मा से कैच करा दिया | कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रन की अतिशी कप्तानी पारी खेली , जिसमें कप्तान रहाणे ने 180 के औसत से 6 चौके और 4 छक्के मारा | KKR की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाई |
क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके और जोश हज़ेलवुड ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए |
दूसरी पारी में आई RCB के ओपनर फिलिप साल्ट ने 56 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली , कप्तान राजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन बनाये और विराट ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेलकर RCB को जिताया |
विराट कोहली को 59 रन की नाबाद और अतिशी पारी के कारण मैन ऑफ द मैच मिला