रमजान के दौरान, बिजली, पानी, और सफाई को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
आज दिनांक 27/02/2025 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, ए.आई.एम.आई.एम. के स़ सचिव उत्तर प्रदेश सुनील कुमार यादव ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था के संबंध में ज्ञापन देते हुए बताया कि रमजान का महीना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं, और रात में तरावी की नमाज पढ़ते हैं, इन सभी कार्यो के लिए हमें पर्याप्त बिजली और पानी की आवश्यकता रहती है, हमारे क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है, अक्सर बिजली गुल हो जाती है, और पानी की आपूर्ति भी बाधित रहती है, इस के अलावा, सफाई की व्यवस्था भी, संतोषजनक नहीं है, इन समस्याओं के कारण रमजान के दौरान बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, अतः आपसे विनम्र अनुरोध है,कि आप रमजान के दौरान क्षेत्र में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का कष्ट करें । मांग, हैं बिजली, पानी सफाई, रमजान के दौरान आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
*सुनील कुमार यादव सचिव उत्तर प्रदेश मोहम्मद सईद पूर्व जिलाध्यक्ष सेराज खान जिला सचिव अब्दुल हफीज विधानसभा सदर अरमान खान अहमद हुसैन,