राष्ट्रीय प्रतीक सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर की गई आवश्यक बैठक।
सम्राट अशोक क्लब के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर किया चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य।
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 9 मार्च 2025 को संत कबीर नगर जिले के बघौली ब्लाक अंतर्गत बघौली चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बगल में सम्राट अशोक क्लब संत कबीर नगर के तरफ से सम्राट अशोक प्रतीक चिन्ह का सम्मान समारोह जो की 31 मार्च 2025 को होना सुनिश्चित हुआ है। उसकी तैयारी को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च 2025 को बुद्ध अशोक अनुपिया कोपिया टीले पर सम्राट अशोक प्रतीक चिन्ह का सम्मान समारोह के तैयारी को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाक्य रामनारायण मौर्य ने किया इस बैठक में आगामी 31 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया इस बैठक में संजय सम्राट मौर्य, राम भारत मौर्य , महेंद्र प्रसाद मौर्य,राघव प्रसाद मौर्य, राम दरश मौर्य,महादेव मौर्य ,मुनीराम मौर्य वीरेंद्र कुमार मौर्य, राम आशीष मौर्य, राम मिलन मौर्य,मनोज मौर्य, बलराम मौर्य, हरिनंद मौर्य आदि लोगों के साथ पचासों की संख्या में लोग मौजूद रहे।