राम गांव मंडल अध्यक्ष के बूथ अध्यक्षो का कि सम्मान बृजेश निषाद
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
राम गांव मंडल क्षेत्र नवागत बूथ अध्यक्षो का कार्य कारणीं मंडल अध्यक्ष बृजेश निषाद द्वारा सभी सम्मानित बूथ अध्यक्षो को माला पहनाकर सम्मानित किया सभी बूथ अध्यक्षो को बहुत ही खुशी हुई भारतीय जनता पार्टी को मजबूत ओर हिम्मत देने का कार्य किए बूथ अध्यक्षो का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शामिल होने से कभी किसी की हिम्मत नहीं है की गलत करने की इस मौके पर पहलाद राय, जगमोहन राजभर, बूथ अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद, बूथ अध्यक्ष धर्मराज राजभर, बूथ अध्यक्ष राम सूरत गुप्ता, समेत तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे सभी की उपस्थिति में बूथ अध्यक्षो को सम्मानित किया

