पुरानी रंजिश के तहत बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद।

रिपोर्ट-साहिल खान

संत कबीर नगर – आज दिनांक 14 मार्च 2025 को औरंगाबाद जिला संत कबीर नगर में जिला अस्पताल पर मार – पीट का मामला आया। जिसमें बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों में हुआ इस घटना में गणेश पुत्र शिवपूजन उम्र 38 वर्ष,
पुष्पांजलि पुत्री गणेश 17 वर्ष दोनों ही घायल हुए हैं पीड़ितो ने बताया कि बकरी को बांधने की वजह से विवाद हुआ जिसमें गांव के ही निवासी रामछैल,
लवकुश, अंकुश, प्रियंका, अंजनी, इन लोगों ने मिलकर सबसे पहले पीड़ित गणेश को बेरहमी से मार – पीट कर कर दिया उसकी पुत्री पुष्पांजलि को भी बेरहमी से मारा गया । घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जहाँ पर इनका इलाज किया जा रहा है । पीड़ितों ने बताया कि जब घायल गणेश को जिला अस्पताल ले जाया गया तो परिवार के लोगों ने बताया कि पुष्पांजलि का लगभग एक महीना पहले स्टार हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन भी हुआ था । घायल गणेश और उनकी पत्नी संगीता ने बताया कि यह पुरानी रंजिश थी आज से लगभग एक महीना पहले मुस्लिम पक्ष से झगड़ा हुआ था जिसका सुलह घायल गणेश की माता और छोटे भाई ने करवाया था । इसी बात को लेकर आज घायल गणेश और उसकी पुत्री पुष्पांजलि को मौके का फायदा उठाकर बेरहमी से पीटा गया। पीड़ितों का कहना है कि उनको न्याय मिलना चाहिए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए । जो कि न्याय संगत है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...