पंजाब के नये कप्तान श्रेयस अय्यर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना जलवा बना लिया |
आज का भारत लाइव
TATA IPL 2025 18वें सीजन का पांचवां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया है |
जिसमें गुजरात टाइटंस (GT) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का न्योता पंजाब किंग्स (PBKS) को दिया |
पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से बल्लेबाजी करने प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य आये | प्रभसिमरन सिंह 5 रन पर किगासो राबाडा के शिकार बन गये और इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 बनाए , प्रियांश आर्य अपने अर्द्धशतक से 3 रन पीछे ही थे , लेकिन राशिद खान ने साई सुदर्शन से कैच करा दिया | कप्तान श्रेयस अय्यर ने आते ही रनों के बौछार लगा दी , *कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 छक्कों और 5 चौके से 42 गेंदों में नाबाद 97*रन की आतिशी कप्तानी पारी खेली* और शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44* रन की जबरदस्त पारी खेली | जिससे पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया |
गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज साई किशोर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके | किगासो राबाडा और प्रसिद्ध कृष्ण ने 1-1 विकेट लिए |
अब गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल और ने 61 रनों की साझेदारी की | कप्तान गिल ने 33 रन 14 गेंदों में बनाए जिसमें 3 छक्के और 2 चौके भी शामिल हैं | विकेटकीपर जॉस बटलर 33 गेंदों 54 रन बनाकर अपन अर्द्धशतक पूरा किया , शेरफने रदरफोर्ड ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 48 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रन बनाए जिसमें 6 छक्के व 5 चौके शामिल थे | अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट निकाला और मार्को जानसन व ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट पाए | जिससे गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ही बना सकी और पंजाब किंग्स (PBKS) यह मैच 11 रन से जीतकर , पॉइंट्स टेबल में तीसरे रैंक पर है |
कप्तान श्रेयस अय्यर के 97 रन की अतिशी बल्लेबाजी से इनको मैन ऑफ द मैच चुना गया |