पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्र से निकाल कर कराया पोस्टमार्टम
सहजनवा पुलिस ने अज्ञात युवक के शव के रूप में करा दिया था बुजुर्ग का शव दफन
गोरखपुर/सहजनवा- बीआरडी मेडिकल कॉलेज से शवों के अदला बदली के मामले में गुलरिहा पुलिस ने राजघाट में दफनाए गए दुखी के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया। सहजनवां पुलिस ने अपने यहां के युवक के अज्ञात शव के रूप में दुखी का शव दफनाया था। उधर, मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखे राहुल यादव के शव की उसके परिजनों से शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम कराया। दोनों परिवारों को उनके अपनों का शव मिल गया जिसका उन्होंने अन्तिम संस्कार किया।