पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आगामी त्योहारों होली, रमजान के दृष्टिगत कस्बा बखिरा के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त

संत कबीर नगर – आज दिनांक 08.03.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी त्योहारों होली, रमजान के दौरान जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बखिरा आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया तथा होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया गया व मस्जिद के धर्म गुरुओं से भी वार्ता की गई । त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये । गश्त के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...