पुलिस अधीक्षक ने मुन्ना लाल मौर्य के हत्या का किया खुलासा।
👉 मारपीट में घायल की मृत्यु के मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त व सह अभियुक्ता को घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डा, 01 अदद रेक्सीन बेल्ट के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 21मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में सम्मिलित 01- सिरीश पुत्र प्रेमचन्द उम्र 25 वर्ष लगभग 02- उर्मिला पत्नी प्रेमचन्द उम्र 50 वर्ष लगभग निवासीगण मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को शुगरमिल रोड, नियर ओपन जिम के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल डण्डा व 01 अदद रेक्सीन बेल्ट बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण- वादी श्री प्रहलाद मौर्या पुत्र रामकिशुन निवासी बेलवनिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अवगत कराया गया कि दिनांक 19.03.2025 को लगभग 09 बजे रात्रि में वादी के लड़के मुन्नालाल(मृतक) के साथ सिरीश पुत्र प्रेमचंद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद व अन्य के द्वारा रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के पीछे शराब के ठेके के पास शराब के नशे में मारपीट की घटना कारित की गई, जिसमें मुन्नालाल को गंभीर चोटे आई थी तत्काल उन्हे जिला अस्पताल संतकबीरनगर लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों द्वारा चोट की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया । जहाँ इलाज के दौरान मुन्नालाल की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई । वादी श्री प्रहलाद मौर्या उपरोक्त के तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 20.03.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर पर मु0अ0सं0 241/2025 धारा 191(2)/191(3)/105 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
01- सिरीश पुत्र प्रेमचन्द निवासी मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
02- उर्मिला पत्नी प्रेमचन्द निवासी मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 241/2025 धारा 191(2)/191(3)/105 बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
पूछताछ विवरणः-
पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त सिरीश पुत्र प्रेमचन्द निवासी मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर उम्र 25 वर्ष द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के पीछे शराब के ठेके के पास मुन्नालाल पुत्र प्रहलाद मौर्या निवासी बेलवनिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर उम्र 22 वर्ष (मृतक) के साथ शराब के नशे में गाड़ी साइड करने की बात को हाथापाई व गाली गलौज हो गयी हुई तत्पश्चात मुख्य अभियुक्त द्वारा फोन से परिवार सूचना दे दिया जिससे अन्य लोग भी आ गये तथा बगल में पड़े डण्डे व पैण्ट में पहने बेल्ट को निकाल कर उसे मारने लगे । इसी दौरान उसे ज्यादा चोट लग गयी औऱ वह गिर पड़ा । इस दौरान भीड़ लगने लगी तब गिरफ्तार अभियुक्त व अन्य लोग भाग गए ।
अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त सिरीश व अभियुक्ता उर्मिला-*
1-मु0अ0सं0 821/2021 धारा 147/148/149/307/323/324/325/427/452/504/506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी विवरण
01.- एक अदद आलाकत्ल डण्डा ।
02.- एक अदद रेक्सीन बेल्ट ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिसबल- प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पांडेय, उ0नि0 श्री ललितकान्त यादव, आरक्षी विशाल सिंह, आरक्षी आदित्य सिंह,महिला आरक्षी पिंकी कुमारी, ड्राइवर अंतर्यामी त्रिपाठी ।
नोटः- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20,000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।