प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 08 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित प्रोजेक्ट अलंकार योजना अन्तर्गत राजकीय विद्यालय भवनों का निर्माण एवं मरम्मत, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्षों तथा मल्टीपर्पज हाल के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाईन एवं मानक के अनुसार निर्माण कार्यों का गुणवत्तापरक ढंग से कराया जाय। डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिया कार्यस्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हो रहे है।
डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिया कि तहसील स्तरीय उप समितियों के साथ बैठक कर उन्हें भी योजना के लिए जारी दिशा निर्देशों तथा गाईडलाइन की समुचित जानकारी प्रदान की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट अलंकार अन्तर्गत ऐसे शासकीय विद्यालय जहां पर किन्ही कारणों से कार्य प्रभावित है वहां पर तहसील स्तरीय उप समितियों के माध्यम से निरीक्षण कराकर कार्यों में आ रही बाधा को दूर कराया जाय। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, कार्यदायी संस्था सिडको के घनश्याम बिरला सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...