, प्रतापगढ़ की पुलिस बनी रक्षक बनाम भक्षक।
👉 ऐसे कार्यों के लिए प्रतापगढ़ की पुलिस प्रशासन सराहना के योग्य है
👉 भंगवा चौकी इंचार्ज ने एक निर्दोष को तब तक मारा जब तक कि अगला बेहोश नहीं हो गया।
रिपोर्ट- रबि चन्द्र निषाद
गोरखपुर – आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को प्रद्युमन कुमार मोर्य पुत्र अनिरुद्ध मौर्य ग्राम कटाई टिकर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर का स्थाई निवासी है उन्होंने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि सुग्रीव मौर्य जो कि उनका भाई है वह अपने निजी साधन द्वारा UP 53 ET 9603 से श्रद्धालुओं को लेकर 25 जनवरी 2025 को गोरखपुर से इलाहाबाद के लिए रवाना हुआ था दिनांक 26 जनवरी को अपहरण करीब 2:00 प्रतापगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गया प्रतापगढ़ सीमा में प्रवेश करते ही भंगवा चौकी थाना क्षेत्र में सुग्रीव मौर्य ने अपनी गाड़ी रोक कर खड़ा किया था इस समय भगवा चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ पहुंचे और सुग्रीव मौर्य को गाड़ी से बाहर खींच लिया और जबरन अत्यधिक पैसे की मांग करने लगे सुग्रीव अत्यधिक पैसे देने से मना कर दिया, इस पर चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने सुग्रीव मौर्य को बुरी तरह से मारते पीटते हुए चौकी ले गए तथा सुग्रीव मौर्य की पत्नी रोती बिलखती रही पर चौकी इंचार्ज ने एक नहीं सुना इतना ही नहीं पुलिस की दरिंदगी हद तो तब हो गया जब चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव ने उसकी पत्नी के सामने ही सुग्रीव मौर्य के कपड़े निकलवा कर बेल्ट तथा डंडों से इतना बुरी तरह से मारा पीटा गया कि जैसे की कोई उग्रवादी हो और सुग्रीव मौर्य को तब तक मरा गया,कि जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया, बेहोश होने के बाद उसके पिता जो कि उसी गाड़ी में सवार थे । वह भी इलाहाबाद जा रहे थे उनसे लिखित लिया गया कि अपने बेटे को खुद मारा हूं तब जाकर पीड़ित और उसके पिता को छोड़ा गया। खबर लिखे जाने तक पीड़ित की हालत अत्यधिक नाजुक है