प्रदेश स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले जिला के खिलाड़ियों का ट्रायल और चयन 12 सितंबर
संत कबीर नगर: उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 18 से 20 सितम्बर 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम देवीपाटन मण्डल गोण्डा में आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 12 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से काशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर तथा मण्डल स्तर पर दिनांक 13 सितम्बर 2024 को अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कबड्डी का आयोजन दिनांक 18 से 20 सितम्बर 2024 क्षेत्रीय खेल कार्यालय, जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम देवीपाटन मण्डल गोण्डा में किया जाएगा। इसके लिए उक्त चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु खिलाडियों को अपना आधार, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें खाता सं0 और आई0एफ0एस0सीकोड स्पष्ट रूप से अंकित हो लाना अनिवार्य है।