प्रबाथ जयसूर्या के आगे बेदम दिखी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर
मैच में बारिश का साया पड़ा जिस कारण दिन का खेल समय से पहले समाप्त करना पड़ा। स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 199 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं और वह अभी भी 315 रन पीछे चल रही है।
बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में छह विकेट झटके जिसके कारण न्यूजीलैंड की पहली पारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 88 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने इस तरह पहली पारी में 514 रनों की बढ़त हासिल की और कीवी टीम को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। मैच में बारिश का दखल पड़ा जिस कारण दिन का खेल समय से पहले समाप्त करना पड़ा। स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 199 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं और वह अभी भी 315 रन पीछे चल रही है।
दिन का खेल खत्म होने तक विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 47 रन और ग्लेन फिलिप्स 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए निशान पेइरिस ने तीन विकेट झटके, जबकि प्रबाथ और कप्तान धनंजय डि सिल्वा को एक-एक विकेट अब तक मिल चुका है। न्यूजीलैंड की स्थिति मैच में बहुत ही खराब नजर आ रहा है। और उस पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। जब की क्रिकेट के खेल में आखरी गेंद तक कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन वर्तमान में श्रीलंका से पीछे नजर आ रहा है।