प्राथमिक विद्यालय के बच्चो की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा, बच्चे पुरुस्कृत हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया ब्लाक परिसर में सेवा,सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बलदान पुरवा के बच्चो की मन मोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया है। कायाकल्प एवं निपुण थीम पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई है।
ब्लाक परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि पूर्व चेयर मैन राजेश निगम रहे,और विशिष्ट अतिथि संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि रहे।कार्यक्रम का संचालन सुरेश प्रसाद गौतम खंड विकास अधिकारी ने किया है। बालदान पुरवा प्राथमिक विद्यालय का आपरेशन कायाकल्प में 19 मूल भूत सुविधाओ के साथ कायाकल्प हुआ था,जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग का योगदान रहा,उसमे शौचालय, मिशन शक्ति से लेकर दिब्यांग और बालिका शौचालय भी शामिल है।उस थीम पर बच्चो ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर डा प्रत्युष सिंह अधीक्षक, पुष्पेंद्र जैन खंड शिक्षा अधिकारी, शिप्रा श्रीवास्तव,मंशा साहू,सीबा,जावेद, जय प्रकाश अग्रहरी,डा राजू निगम सहित शामिल रहे।