पूर्व सांसद ने दी पूर्व मण्डल अध्यक्ष के परिवार को सांत्वना
संतकबीर नगर । मगहर-नगर पंचायत मगहर के निवासी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिलीप गौड़ का गुरुवार को निधन हो गया था। इसके बाद से ही कार्यकर्ता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. रामापति राम त्रिपाठी ने उनके पैतृक आवास पर रविवार की शाम पहुंचे। जहां पर उन्होंने मृतक कार्यकर्ता के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि दिलीप गौड़ पार्टी के सच्चे और वफादार सिपाही रहे। पार्टी के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया था।उनकी कमी नगर के लोगों को सता रही होगी।इस अवसर पर खलीलाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, गौरव कुमार निषाद, अत्रेश श्रीवास्तव, हैप्पी राय, शैलेश श्रीवास्तव, टीएन वर्मा, मनीष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओ श्रद्धांजलि अर्पित कियाl