*_बहराइच डेढ़ वर्ष से कोतवाली में थे जमे, रिसिया में बने उप निरीक्षक_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
*_बहराइच कोतवाल मुर्तिहा पर गिरी गाज, निरीक्षण के बाद एसपी ने अमितेंद्र कुमार को हटाया_*
बहराइच, यूपी के बहराइच पुलिस अधीक्षक ने सोमवार रात को कोतवाली मुर्तिहा और सुजौली थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कोतवाली मुर्तिहा में डेढ़ वर्ष से कोतवाल रहे अमितेंद्र कुमार को एसपी ने हटा दिया है। उनके स्थान पर निरीक्षक राम नरेश को कोतवाल बनाया है।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सोमवार शाम को जंगल से सटे कोतवाली मुर्तिहा का निरीक्षण किया। इसके बाद सुजौली थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण करते ही कोतवाल अमितेंद्र कुमार पर गाज गिर गई है। वह लगभग डेढ़ वर्ष से कोतवाली का प्रभार देख रहे थे।
एसपी के निरीक्षण करने के जिला मुख्यालय आने पर ही कोतवाल अमितेंद्र को हटाने का आदेश जारी हो गया। उनके स्थान पर साइबर क्राइम पुलिस थाने के निरीक्षक राम नरेश को कोतवाल बनाया गया है। जबकि अमितेंद्र को रिसिया थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। मालूम हो कि अमितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा और वृंदा शुक्ला के कार्यकाल में कोतवाली में ही डेरा जमाए रहे।