*_फखरपुर में आयोजित शिविर में 3800 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण_* 

 

*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*

     *_आज का भारत लाइव_*

          *_बहराइच यूपी_*

 

बहराइच 06 दिसम्बर। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत वृहस्पतिवार को विकास खण्ड फखरपुर की ग्राम पंचायत फखरपुर में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 382 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 257 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन, 134 लोगों की गैर संचारी रोगों की जांच, 70 लोगों की पैथालोजी जांच, 95 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण, 108 लोगों का टीकाकरण, 36 लोगों को परिवार नियोजन संसाधनों का वितरण, किशोर/किशोरी कार्यक्रम अन्तर्गत 107 किशोरियों को सेनेटरी पैड व आयरन फेलिक एसिड का वितरण, 85 लोगों की आभा आई.डी., कुष्ठ रोग के लिए 07 व क्षय रोग के लिए 29 लोगों की स्क्रीनिंग कर 01 कुष्ठ रोगी को जूते का वितरण किया गया, 25 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये, हंस मेडिकल के सहयोग से 02 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 92 लोगों का उपचार, 05 नवविवाहित महिलाओं को शगुन किट का वितरण किया गया तथा 63 महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराया गया।

राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, निवास सम्बन्धी 369, शिक्षा विभाग द्वारा आधार आईडी के करेक्शन, अपडेशन व नवीन आधार जारी करने के सम्बन्ध में 71, बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा वज़न, आधार, कन्या सुमंगला, स्वास्थ्य जांच आदि से सम्बन्धित 160 लोगों को लाभान्वित किया गया। इण्डियन बैंक, आर्यावर्त बैक व आर-सेटी द्वारा केवाईसी, बीमा, लोन व प्रशिक्षण के सम्बन्ध में 105 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्य एवं पेंशन से सम्बन्धित 15 आवेदन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवासीय योजनाओं से सम्बन्धित 98 तथा जाब कार्ड हेतु 32 आवेदन, पंचायजी राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, फैमिली आईडी, आयुष्मान व स्वच्छ शौचालय के सम्बन्ध में 80 प्रार्थना-पत्र प्राप्त किये गये।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 01 समूह का गठन, विद्युत विभाग द्वारा बिल संशोधन, नया मीटर व नवीन कनेक्शन हेतु 10 आवेदन, कृषि विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री हेतु 41, ई-केवाईसी के लिए 15, फैमिली आईडी के लिए 41 न नवीन पंजीकरण के लिए 11 आवेदन, पूर्ति विभाग द्वारा केवाईसी न नवीन राशन कार्ड हेतु 145 आवेदन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हेतु 21 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 03 लाभार्थियों की केवाईसी की गई, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान हेतु 01 तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 06 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।

पशुपालन विभाग द्वारा 195 पशुओं का एफ.एम.डी. व डीपीआर टीकाकरण, 15 पशुओं का बधियाकरण, 07 गाय व 11 भैंस का कृत्रिम गृभाधान, 388 पशुओं की चिकित्सा एवं औषधि का वितरण, 02 पशुओं का बांझपन के लिए उपचार के साथ केसीसी के लिए 14 आवेदन प्राप्त किये गये तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 04 परिवार को गोदान किया गया। कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु 38, जल निगम द्वारा घर-घर कनेक्शन हेतु 350 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली पालन दुर्घटना बीमा योजना के तहत 09, लोक निर्माण विभाग द्वारा होलपारा सम्पर्क मार्ग मरम्मत एवं रोड निर्माण हेतु 15 तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा उथली बोरिंग योजना के तहत 05 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।

 

ग्राम पंचायत सेमरहना में 07 दिसम्बर को आयोजित होगा ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’

बहराइच 06 दिसम्बर। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत विकास खण्ड मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत सेमरहना में 07 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक शिविर आयोजित होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...