फाल्गुन के रंग,खाटू श्याम प्रभु के संग।
निशान शोभा यात्रा खाटू धाम के लिए रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच- इतर की फुहार,अबीर गुलाल की होली,फाल्गुन की धमाल के संग निशान शोभा यात्रा निकाल कर खाटू धाम के लिए रवाना की गई है ।
रिसिया कस्बे में श्री श्याम कृपा संघ की ओर से श्री संतोषी माता,श्री श्याम बाबा मंदिर पर निशान पूजन के साथ भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया था,बुधवार को ज्योति पूजन के बाद निशान शोभा यात्रा निकाली गई,इतर और फूलो की वर्षा के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्याम बाबा के मतवाले धमाल मचाते हुए चल रहे थे,महिलाए रंग बिरंगी परिधानों सजी हुई निशान को लेकर चल रही थी,निशान शोभा यात्रा ने कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए दिनेश दोचानिया के आवास पर जाकर विश्राम किया,यही से निशान खाटू धाम के लिए रवाना की गई। अपराध निरीक्षक मनोज सिंह की अगुवाई में पुलिस बल सुरक्षा प्रदान करते हुए चल रही थी।
इस अवसर पर प्रेम गोयल, अजीतंजय भारतीय चैयरमेन प्रतिनिधि, राजेश निगम पूर्व चेयर मैन,रजनीश गर्ग,उमेश गर्ग, मुकुल अग्रवाल,अमित लाट,, संगीता दोचानिया,मीनू लाट,शालू गर्ग, नीशू,बबली अग्रवाल,श्रुति बंसल,ज्योति गर्ग सहित मौजूद रहे।