पीस पार्टी ने किया अपना झंडा अपनी पहचान, लगाओ झंडा मिलेगा सम्मान” का शुभारंभ
संतकबीर नगर। मगहर-तहसील खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत सेमरियावां में पीस पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव आज़म खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को “आप की बात और आप का साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब ने कहा कि आज राजनीति में हमारी खुराक, लिबास, रहन सहन यहाँ तक की मस्जिद और मदरसों की नवैयत तय कर रही हैं। ऐसे में हम सही राजनीति की तरफ चलकर आपसी मसले को हल कर सकते हैं। जब हमने ठाना कि खलीलाबाद से पीस पार्टी को जीतना है तो वह जीती। लेकिन जब हम बीजेपी को हारने लगे तो बीजेपी ही जीतने लगी।
उन्होंने कहा कि अभी भी हम कामयाब हो सकते हैं। अभी हालत इतने ख़राब नहीं है कि आपको अपनी मदद के लिये किसी और समाज की तरफ देखना पड़े। संगठन महा सचिव आजम खान ने “अपना झंडा अपनी पहचान, लगाओ झंडा मिलेगा सम्मान” की शुरुआत अपने घर पर पार्टी का झंडा लगते हुये लोगों से भी अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का आह्वाहन किया। इस कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद यासिर निज़ाम ने किया। इस मौके पर हाजी शमशुद्दीन, जाबिर चौधरी , वकील साहेब , हमीदुद्दीन चौधरी आदि लोगों ने पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान तनवीर अहमद, शमीउर्रहमान, आसिफ मुजीर, अशरफ जमाल, मेहताब अहमद, सुहेल अहमद, मुजफ्फर अली, वलीउल्ला, जुबैर अहमद, मो अशरफ, मौलाना अब्दुल्ला कासमी, डॉ आले अहमद, इजहार साहब, सय्यद शम्स , अली अहमद, इस्तियाक अहमद, अतीक भाई आदि लोग मौजूद रहे।