*पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई*
👉 *लड़की की शादी के दिन उपद्रवियो ने रास्ते मे गिराया पानी मना करने पर मार पीट पर आमादा* 👉 *शादी के दो दिन बाद लड़की के भाई को उपद्रवियो ने मार पीट कर किया घायल*
गोरखपुर सहजनवां तहसील अन्तर्गत ग्राम भरेसरी थाना हरपुर बुदहट का मामला है। आज दिनांक 02 दिसंबर 2024 को अनिरुद्ध कुमार पुत्र लालधर ग्राम भदेसरी थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ने एक प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि मेरे घर 25,11,2024 को शादी थी, तथा गांव के कुछ उपद्रवियो ने रास्ते में पानी गिरा दिया, मना करने पर झगड़ा तथा मार-पीट करने पर उतारू हो गए। अनिरुद्ध ने बताया की मेरे घर शादी थी, इसलिए मैं वहां से चला गया 27अक्टूबर 2024 को मैं अपने घर था,तभी देवेंद्र प्रताप , अवनीश कुमार व अमन कुमार मेरे घर पर आकर तीनो लोगो ने मिलकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। अनिरुद्ध ने ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। *रिपोर्ट-रवि चन्द निषाद*