पास्को एक्ट के अभियुक्त सहित दो वांछित गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया । बहराइच
थाना रिसिया की पुलिस ने पास्को एक्ट के मुलजिम सहित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, अपहर्ता को बरामद कर,विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहेसंदीप पुत्र बुद्धीलाल विश्वकर्मा नि0 उटघनिया को रिसिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह, उ0 नि0 संजय यादव, उ0 नि0 पन्ना लाल, म0 का0 कल्पना सिंह, सहित शामिल रहे।
इसके अलावा वारंटी नारायन पुत्र भुलई निवासी बह बोलिया महादा को उसके घर से प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह, उप निरीक्षक अमित गुप्ता ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।