परिजनों ने लगाया निजी हास्पिटल पर समय से रेफर न करने का आरोप
आज दिनांक 13/02/2025/ को जनपद संत कबीर नगर के जिला कार्यालय पर भा0 कि यू (भानू) के साथ परिजनों ने जिला अधिकारी को सम्बोधित एक शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया गया कि शहर के निजी अस्पताल में दिनांक 08/02/2025/ को एक महिला को भर्ती कराया गया था। जिसमें दो दिन के इलाज के दौरान 58000(अट्ठावन हजार) रुपये जमा कराये गए । काफी विवाद करने के बाद हास्पिटल ने रेफर किया। संगठन के कार्यकता ने कहा कि यह हास्पिटल लूट खसोट का अड्डा बन गया है। यह मामला ग्राम रसूलपुर पोस्ट मगहर जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले रविंद्र सिंह ने निजी हास्पिटल के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का मांग किया है। संगठन ने हुंकार भरा कि यदि पिड़ित को न्याय नहीं मिला तो हम यहीं नहीं रुकेंगे हम इस मामले को लखनऊ तक ले जाएंगे। इस मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर कमेटी गठित कराने का आश्वासन दिया है।