न्यायालय से फरार चल रहे पास्को व दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने की कुर्की की कारवाई
संतकबीर नगर –
पास्को ऐक्ट व दुष्कर्म के फरार आरोपी बखिरा थानांतर्गत जोगिडीहा गांव निवासी एक युवक के घर के सामानों की कुर्की मंगलवार को सोनहा थाना जनपद बस्ती के एसआई रवींद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आयी पुलिस के द्वारा की गयी।साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगर अभियुक्त न्यायालय हाजिर नहीं हुआ तो इससे भी सख्त से सख्त करवाई की जायेगी।
एसआई रविन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद संतकबीरनगर के बखिरा थानांतर्गत ग्राम जोगिडीहा निवासी अभियुक्त रामाशीष पुत्र जगदीश के खिलाफ बस्ती जनपद के सोनहा थाने में पास्को ऐक्ट व दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत है।जिसमें अभियुक्त के हाजिर न होने के कारण कुर्की व गैर जमानती वारंट न्यायालय से जारी हुआ।जिसके क्रम में बीते 22जनवरी को अभियुक्त के घर जाकर कुर्की व वारंट जारी होने की नोटिस चस्पा करने के साथ ही डुग्गी मुनादी कराई गई थी कि अगर अभियुक्त न्यायालय हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कुर्की की करवाई की जायेगी।उसके बाद भी अभियुक्त के न्यायालय हाजिर न होने के कारण मंगलवार को हमराही सिपाही संजय यादव के साथ अभियुक्त के घर पहुंचकर गवाहान के समक्ष कुर्की की कारवाई की गयी।साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि अगर अभियुक्त इसके बाद भी न्यायालय हाजिर नहीं होता है तो उसके विरुद्ध इससे भी सख्त से सख्त कारवाई की जायेगी।