*नववर्ष के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से धनघटा थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण।
👉आमजनमानस को पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति किया गया जागरुक*
संत कबीर नगर – आज दिनांक 01जनवरी 2025 को नववर्ष के अवसर पर तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र द्वारा थाना धनघटा परिसर में पौधरोपण किया गया, जिसके उपरान्त अन्य अधि0/कर्मचारीगण द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान कुल 80 पौधे लगाये गये । तत्पश्चात वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया। वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं, और न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है ।